बेटियां यू ही नहीं पापा की परी कही जाती है। ईश्वर खुद नही आ सकते इसलिए परी के रूप में बेटी को भेजते है। रोहिणी आचार्य ने पिता लालू प्रसाद यादव को जीवनदान देकर इसका उदाहर पेश किया है। हर पिता को आज बेटी पर गर्व है। जो काम बेटे नही कर पाते वो काम एक बेटी ने करकी दिखाया दिया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पिछले कही वक्त से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे उनकी दोनो किडनी ने काम करना बंद कर दिया था। जिसे उनका किडनी ट्रांसप्लांट करवाना अनिवार्य हो चूका था।
लालू प्रसाद यादव के 5 बेटियां और 2 बेटे है। जब लालू को किडनी जरूरत पड़ी तो उनकी बेटी ही आगे आई। रोहिणी ने पिता को किडनी देने का फैसला किया। रोहिणी आचार्य लालू प्रसाद यादव की दुसरे नंबर की बेटी है। सोमवार को सिंगापुर की एक हॉस्पिटल में रोहिणी आचार्य ने पिता को किडनी का दान करकी उनको नया जीवन दिया। किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो चुकी है। ऑपरेशन में किस तरह की कोई दिक्कत नही आई है। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू की बेटी रोहिणी की जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर रोहिणी आचार्य के तारीफो के पोस्ट की जा रही है।
रोहिणी आचार्य ने किडनी ट्रांसप्लांट से पहले रोहिणी ने एक ट्वीट किया था ”रॉक एंड रोल के लिए तैयार. मुझे शुभकामनाएं दिजिए” इसी पहले रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट करके लिखा था "किडनी मांस का एक छोटा टुकड़ा है" उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था के मेरे मां और पापा भगवान है। उनके लिए में कुछ भी कर सकती हु। कहते है बेटियां पराई होकर भी कभी पराई नही होती, इसलिए शायद पिता से हंसकर बेटी की विदाई नही होती। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य इस बात का जीता जागता उदाहरण है।