अपने हॉट लुक्स और ग्लैमरस अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और जानी-मानी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने आज हिंदी फिल्म जगत में एक अलग पहचान बना ली है. उर्वशी रौतेला आज अपने दिलकश डांस और एक्टिंग के दम पर लाखों दिलों पर राज करती हैं. उर्वशी के फैंस का अंदाजा एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर ही लगाया जा सकता है जहां उनके लाखों फैंस मौजूद हैं और एक्ट्रेस अक्सर यहां अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
उर्वशी रौतेला अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने तमाम पोस्ट को लेकर अपने फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं और ऐसे में एक बार फिर एक्ट्रेस इन दिनों अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.आज की पोस्ट के जरिए हम आपको उर्वशी रौतेला की वही तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जो इन दिनों न सिर्फ एक्ट्रेस के फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं बल्कि ये तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड भी कर रही हैं. जी दरअसल उर्वशी रौतेला अपनी शेयर की गई तस्वीरों में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं और इस लुक में भी एक्ट्रेस बेहद हॉट और खूबसूरत लग रही हैं.
इन तस्वीरों की बात करें तो उर्वशी राजस्थानी बंधनी लहंगा पहने नजर आ रही हैं और इस लुक में उर्वशी हमेशा की तरह बोल्ड और ग्लैमरस नजर आ रही हैं और उनकी ये तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उर्वशी रौतेला ने यह ड्रेस मनोज कुमार की पोती मुस्कान गोस्वामी की शादी समारोह के दौरान पहनी थी, जो राजनेता से अभिनेता बनी हैं. साथ ही आपको बता दें, उर्वशी रौतेला के इस लहंगे को उनके लिए खास आशा गौतम ने डिजाइन किया है जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये है और इस लहंगे की खास बात यह है कि इसमें हाथ से बनी टाई डाई डिजाइन नजर आ रही है. है |
एक्ट्रेस के इस लहंगे के कलर की बात करें तो इसमें करीब 3 शेड्स हैं जो नेवी ब्लू, ग्रीन और ब्राउन के हैं. इसके अलावा अगर चोली और दुपट्टे की बात करें तो यह हरे रंग का है और इसके बॉर्डर पर खूबसूरत कढ़ाई का काम देखने को मिलता है। इस देश में अपने लुक को पूरा करने के लिए उर्वशी रौतेला ने हैवी पोल्का ज्वैलरी भी पहनी हुई है, जो उनके लुक को कई गुना बढ़ाने का काम कर रही है.
ऋषि रौतेला के गहनों की बात करें तो उन्होंने करीब 58 लाख रुपये की ज्वैलरी कैरी की है, जिसमें गले के भारी टुकड़े, चूड़ियां, मांग टिक्का और बाजू बंद शामिल हैं. साझा की गई तस्वीरों में उर्वशी पीच सॉफ्ट लिपस्टिक के साथ ग्लैम ग्रीन स्मोकी आई लुक में नजर आ रही हैं और अभिनेत्री को बालों में गजरा पहने देखा जा सकता है।