अमृतानंदमयी देवी से मिले पीएम मोदी, सिर झुकाकर किया प्रणाम..ऐसा सम्मान देखकर भावुक हुई ‘अम्मा’

amritanandamayi with p m

हरियाणा और पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के फरीदाबाद में 2,600 बिस्तरों वाले अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने अमृतानंदमयी देवी उर्फ ‘अम्मा’ से मुलाकात भी की।

माता अमृतानंदमयी मठ द्वारा संचालित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल 2600 बिस्तरों से लैस होगा। कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी ने ‘अम्मा’ से आशीर्वाद मांगा और उन्हें ‘प्यार और बलिदान का अवतार’ कहा। पीएम मोदी ने माता अमृतानंदमयी ‘अम्मा’ की प्रशंसा की और कहा, “अम्मा प्रेम और बलिदान की प्रतिमूर्ति हैं। वह सभी के लिए प्रेरणा हैं।” पीएम मोदी और अम्मा की कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीएम मोदी द्वारा मिले आदर और सम्मान देखकर अम्मा भावुक नजर आईं। उन्होंने भी बड़े प्यार से पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया ।

amritanandamayi with p m
अमृता अस्पताल अत्याधुनिक तकनीक से लैस है, जिसमें एक केंद्रीकृत पूरी तरह से स्वचालित प्रयोगशाला भी शामिल है, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को एक बड़ा बढ़ावा देगा। पीएम मोदी हरियाणा और पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर हैं। यह दिन प्रधान मंत्री द्वारा दो महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहलों का उद्घाटन / राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है।

अमृता अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और अन्य भी मौजूद थे। मठ के सहयोग से बने इस अस्पताल से जन कल्याण और कम दामों में विश्वस्तरीय इलाज पाने का जो अवसर जनमानस को मिलेगा।

amritanandamayi with p m

बता दें कि माता अमृतानन्दमयी देवी(अम्मा), सारे विश्व में अपने निःस्वार्थ प्रेम और करुणा के लिये जानी जाती हैं। उन्होंने अपना जीवन गरीबों तथा पीड़ितों की सेवा व जन साधारण के आध्यात्मिक उद्धार के लिये समर्पित कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post