मां-बेटे ने एक साथ पास की पीएससी की परीक्षा। दोनों को एक ही दिन मिली सरकारी नौकरी।

मां-बेटे ने एक साथ पास की पीएससी की परीक्षा। दोनों को एक ही दिन मिली सरकारी नौकरी।

कुछ लोगों के लिए उम्र बस एक नंबर होता है लेकिन उनका संघर्ष हमेशा जारी रहता है। केरल की एक मान्य साबित कर दिखाया जब उन्होंने अपने बेटे के साथ ही पब्लिक सर्विस कमीशन (पीएससी) की परीक्षा पास की। केरल के मलप्पुरम में 42 साल की बिंदू और उनके 24 साल के बेटे विवेक ने एक साथ PSC की परीक्षा पास की है। रिजल्ट 3 अगस्त को घोषित हुआ। इसमें बिंदू ने लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC) की परीक्षा में 38वीं रैंक हासिल की, जबकि विवेक ने 92वीं रैंक के साथ लास्ट ग्रेड सर्वेंट्स (LGS) की परीक्षा पास की।

मां बेटे ने एक साथ की पढ़ाई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विवेक ने बताया कि वे दोनों एक ही कोचिंग में पढ़ते थे, लेकिन मां आंगनबाड़ी में टीचर होने की वजह से केवल रविवार को ही कोचिंग जा पाती थीं। बिंदू ने बेटे को परीक्षा के लिए मोटिवेट किया। विवेक के पिता ने पढ़ने के लिए दोनों को सारी सुविधाएं दीं। बिंदू ने कहा शिक्षकों से बहुत प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि हम दोनों ने एक साथ पढ़ाई की लेकिन कभी सोचा नहीं था कि दोनों का एग्जाम क्वालीफाई हो जाएगा।

बेटे को पढ़ाने के लिए खुद भी पढ़ने लगी बिंदु।

बिंदू ने बताया कि जब विवेक 10वीं में था, तब उसे पढ़ाने के लिए वे किताबें पढ़ती थीं। इसी दौरान उन्हें केरल PSC की परीक्षा देने का विचार आया। उसके बाद से ही बिंदू और विवेक ने PSC की तैयारी शुरू कर दी। बिंदू 10 साल आंगनबाड़ी केंद्र में टीचर रह चुकी हैं। उन्हें 2019-2020 में बेस्ट आंगनबाड़ी टीचर का स्टेट अवॉर्ड भी मिल चुका है।

केरल में कई पदों पर 40 साल है उम्र सीमा।

बता दें कि केरल में महिला स्ट्रीम -2 पदों के लिए ऐज लिमिट 40 है, लेकिन स्पेसिफिक कैटेगरी के लिए कुछ साल की छूट है। वहीं ओबीसी कैटेगरी में छूट तीन साल के लिए है। एससी- एसटी और विधवाओं के लिए यह छूट पांच साल के लिए है। वही दिव्यांगों को भी अलग से 10 से 15 साल की छूट मिलती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post