IAS Ankita Chaudhary: हरियाणा के एक छोटे से कस्बे की बेटी ने कर दिखाया UPSC में कमाल-हर जगह हो रहे इनकी सफलता के चर्चे |

IAS Ankita Chaudhary Success Story-

हरियाणा के एक छोटे से कस्बे की बेटी Ankita Chaudhary ने कर दिखाया UPSC में कमाल,IAS Ankita Chaudhary ने UPSC Civil Service 2017 के Batch में हासिल की है 17 वी Rank, मां का देहांत होने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको IAS Ankita Chaudhary के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिससे आप प्रेरित होकर यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं ।

IAS Ankita Chaudhary Success Story-

IAS Ankita Chaudhary Success Story-

यूपीएससी को Crack करना सिर्फ लड़कों का ही नहीं बल्कि लड़कियों का भी सपना बनता जा रहा है l पिछले कुछ वर्षों में अगर यूपीएससी सिविल सर्विस के रिजल्ट पर नजर डाली जाए, तो अधिकतर लड़कियां ही Top 10 Position में नजर आती है l UPSC Civil Service की परीक्षा को Crack करना कितना मुश्किल है, यह तो हम सभी जानते ही हैं l इस परीक्षा में वैसे तो शामिल लाखों अभ्यर्थी होते हैं लेकिन सिर्फ एक दो परसेंट ही यूपीएससी को Crack करके आईएएस और आईपीएस पद हासिल कर पाते हैं ।

आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी IAS ऑफिसर या आईपीएस ऑफिसर की कामयाबी की कहानी वायरल होती रहती है l लेकिन आज हम आपको जिसके बारे में बताने वाले हैं इनके बारे में जानकर आपको यह सच में यकीन हो जाएगा कि यदि हम पूरी लगन और मेहनत से यूपीएससी की तैयारी करेंगे तो एक ना एक दिन हमें सफलता जरूर मिलेगी ।

चलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको हरियाणा की बेटी Ankita Chaudhary के आईएएस बनने तक का सफर कैसा रहा है उसके बारे में चर्चा करेंगे l आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो हम यकीन करते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको काफी सारी नॉलेज मिलेगी और आप भी यूपीएससी को क्रैक करने के लिए अच्छी मेहनत करेंगे और आप भी अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे ।

हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली अंकिता चौधरी ने UPSC में हासिल की  14 वीं रैंक

IAS Ankita Chaudhary: हरियाणा के एक छोटे से कस्बे की बेटी ने कर दिखाया UPSC में कमाल-हर जगह हो रहे इनकी सफलता के चर्चे |

हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली अंकिता चौधरी ने यूपीएससी का पहला अटेम्प्ट 2017 में दिया था l यह 2017 बैच की आईएएस अधिकारी है l इन्होंने Over All India में 14 th Rank हासिल की थी l आपकी जानकारी के लिए बता दें इन्होंने इंटरमीडिएट करने के बाद दिल्ली के हिंदू कॉलेज से ही अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है l ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही उन्होंने यह मन बना लिया था कि इन्हें यूपीएससी करके आईएएस ऑफिसर बनना है ।

 लेकिन  Ankita Chaudhary ने ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज में दाखिला ले लिया था l जिस वजह से इन्होंने अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने के पश्चात ही यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला लिया l जब इनकी स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी हुई तो इन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी l

पढ़ाई के दौरान ही अंकिता चौधरी ने खो दिया था अपनी माता को

आपको जानकर हैरानी होगी कि जब  Ankita Chaudhary यूपीएससी की तैयारी कर रही थी तो उस दौरान इनकी माता का सड़क हादसे में देहांत हो गया था l मां के देहांत होने की खबर से अंकिता पूरी टूट चुकी थी l लेकिन Ankita Chaudhary  ने हिम्मत नहीं हारी l इन्होंने अपनी मां को श्रद्धांजलि देने के लिए आईएएस अधिकारी बनने तक ना रुकने का फैसला लिया और इन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की और आखिर में आईएएस ऑफिसर बनकर ही  अपनी दिवंगत मां को श्रद्धांजलि दी ।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक इंटरव्यू में अंकिता चौधरी ने बताया है कि उनकी कामयाबी के पीछे उनके पिताजी का हाथ है l इनके पिता जी ने इनकी पढ़ाई में हमेशा मदद की है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है । इनके पिता के सपोर्ट के कारण ही आज यह एक आईएएस ऑफिसर बन चुकी है ।

अगर लक्ष्य को पाना है तो लाख मुश्किलें भी नहीं बिगाड़ पाती है कुछ

IAS Ankita Chaudhary: हरियाणा के एक छोटे से कस्बे की बेटी ने कर दिखाया UPSC में कमाल-हर जगह हो रहे इनकी सफलता के चर्चे |

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि अंकिता चौधरी जिस समय पढ़ाई कर रही थी तो उनकी माता का देहांत हो गया था l जिस कारण उन्हें पढ़ाई करने में बहुत ज्यादा दिक्कत हुई और कुछ समय बाद उन्होंने फिर से हिम्मत की ओर दुगनी मेहनत और लगन से पढ़ाई शुरू कर दी। अंत में अपना उद्देश्य पूरा करके ही दम लिया ।

जिस प्रकार अंकिता चौधरी ने इतनी बड़ी मुश्किल में भी अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर दिया, इसी प्रकार हर यूपीएससी के अभ्यर्थी को मेहनत करनी चाहिए ताकि वह भी अपने सपने को पूरा कर सके l हम उम्मीद करते हैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से यूपीएससी को Crack करने के लिए Postive Energy मिली होगी l हम उम्मीद करते हैं कि यदि आपके जीवन में भी कोई समस्या है, तो आप उस समस्या के सामने अपने लक्ष्य को हमेशा याद रखेंगे और आप अपने सपने को पूरा करेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post