इस बार संघ लोक सेवा आयोग के परिणाम की घोषणा के बाद परीक्षा में शुभम कुमार टॉपर रहे हैं. इस परीक्षा में कार्तिक जीवाणी ने आठवां स्थान हासिल किया है. कार्तिक गुजरात से अभी तक यूपीएससी में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है.
बीटेक के दौरान शुरू की तैयारी-
कार्तिक ने 12वीं पास करने के बाद आईआईटी की परीक्षा दी और आईआईटी में उनका सिलेक्शन हो गया. बीटेक के चौथे साल में उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी करने के बारे में फैसला किया और वह कड़ी मेहनत करने लगे. 2016 उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी.
दूसरे प्रयास में बने IPS अफसर-
कार्तिक जीवाणी (Kartik Jivani) 2017 में पहली बार यूपीएससी की एग्जाम दिए लेकिन इस एग्जाम में वह सफल नहीं हो पाए. पहली बार असफल होने के बाद कार्तिक ने 2 साल कड़ी मेहनत के साथ यूपीएससी की तैयारी की और 2019 में उन्होंने दूसरे प्रयास में आईपीएस कब पद हासिल किया.
2 रैंक से नहीं बन पाए आईएएस-
आईपीएस के रूप में चयन होने के बाद कार्तिक खुश नहीं थे वह आईएएस अफसर बनना चाहते थे. इसलिए कार्तिक ने एक बार फिर से परीक्षा देने का मन बनाया और इस बार उन्होंने इस परीक्षा में 84 रैंक हासिल की.
चौथे प्रयास में हासिल की 8वीं रैंक-
कार्तिक ने हार नहीं मानी और एक बार फिर से यूपीएससी की एग्जाम दिया और इस बार उन्होंने 8 वर्ष हासिल किया है.
कैसे मिली लगातार 3 बार सफलता-
कार्तिक के पिता ने बताया कि वह आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान 15 दिन की छुट्टी लेकर एग्जाम दिए. कार्तिक रोजाना 10 घंटे पढ़ाई किया करते थे और आपको बता दें कि कार्तिक अधिकतर रात के समय पढ़ाई करते थे। कार्तिक ने साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. कार्तिक ने और बच्चों से कहा कि आप स्मार्ट वर्क पर ज्यादा ध्यान दें और कड़ी मेहनत करें जिससे आपको सफलता मिलेगी