अयोध्या के समीप बनाया गया सीएम योगी का मंदिर, सुबह-शाम होती आरती...

 

अयोध्या के समीप बनाया गया सीएम योगी का मंदिर, सुबह-शाम होती आरती...

यूं तो वैदिक काल में ज्योतिर्लिंगों की स्थापना के साथ भव्य मंदिरों के निर्माण का प्रचलन शुरू हुआ और समय-समय पर इनका स्वरूप और पूजा पद्धतियां बदलती रहीं। लेकिन मंदिर का अर्थ होता है- मन से दूर कोई स्थान। जंहा इंसान अपने आराध्य, अपने गुरु इत्यादि की मूर्ति लगाकर पूजा-पाठ करता दीखता है। ऐसा ही एक नजारा इन दिनों अयोध्या से 15 किलोमीटर दूर अंबेडकर नगर राजमार्ग पर भरतकुंड के समीप मौर्या का पुरवा गांव में देखा गया, जंहा सीएम योगी को भगवन स्वरुप मानकर लोगो ने मंदिर बनाकर पूजा पाठ सुरु कर दी। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

अब यहां बन गया योगी मंदिर!

अयोध्या के समीप बनाया गया सीएम योगी का मंदिर, सुबह-शाम होती आरती...
देशभर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाखों समर्थक हैं, उनके  समर्थक योगी के लिए कई बार अपनी दीवानगी जाहिर कर चुके हैं। कोई उनका लुक धारण कर चुका है तो कोई अपने शरीर पर टैटू गुदवा चुका है। लेकिन इस बार एक समर्थक ने दीवानगी की सारी हदें पार करते हुए सीएम योगी का मंदिर ही बनवा दिया। जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा योगी का यह मंदिर अयोध्या के समीप बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, योगी आदित्यनाथ का यह मंदिर अयोध्या-गोरखपुर हाइवे के किनारे भरतकुंड के पास निर्माण किया गया है।

 वही भरतकुंड जहां श्री राम के वनवास के समय उनके भाई भरत ने उनकी खंडाऊ सिंहासन पर रखकर 14 वर्षों तक अयोध्या का राजकाज संभाला था। और अब 2014 से योगी प्रचारक बने प्रभाकर मौर्य ने उनका मंदिर बनाया है। इस मंदिर सीएम योगी का बकायदा किसी भगवान की तरह पूजन किया जात है और उने भजन-आरती गाई जाती हैं। निल ने यह मंदिर योगी आदित्यनाथ के कामों से प्रभावित होकर और अपना संकल्प पूरा करने के लिए बनवाया है। बता दें कि, अनिल एक भजन गायक हैं और योगी आदित्यनाथ के समर्थन में कई भजन बना और गा चुके हैं। इसलिए लोग उन्हें योगी का प्रचारक भी करते है।

मंदिर के भीतर ऐसी है मूर्ति!

अयोध्या के समीप बनाया गया सीएम योगी का मंदिर, सुबह-शाम होती आरती...
प्रभाकर का कहना है कि यह उनके संकल्प की पूर्ति का भी साक्षी है. दरअसल, उनका संकल्प था कि जो भी अयोध्या में श्री राम की जन्मभूमि पर उनका भव्य और दिव्य मंदिर बनवाएगा, वह उसका मंदिर बनाएंगे। अब जब श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है तो उनका संकल्प पूर्ण हुआ। जन्मभूमि पर श्री राम मंदिर निर्माण के पीछे योगी आदित्यनाथ की बड़ी भूमिका रही है। इसलिए उन्होंने संकल्प के अनुसार उनका मंदिर बनवाया है। मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार, प्रभाकर ने मंदिर का निर्माण 8 लाख 56 की लागत से कराया है। मंदिर में स्थापित मूर्ति राजस्थान से विशेष ऑर्डर देकर बनवाई है। 

मंदिर में लगी प्रतिमा को योगी आदित्यनाथ को राम के अवतार में दिखाया गया है। प्रतिमा में योगी आदित्यनाथ धनुष और तीर लेकर दिखाई दे रहे है। मंदिर निर्माण कराने वाले प्रभाकर मौर्य कहते हैं, ''योगी महाराज की लंबाई उनके अनुसार 5 फीट 4 इंच की है, इसलिए उन्होंने भी इतनी बड़ी मूर्ति उनके मंदिर में स्थापित की है। मूर्ति पर कपड़े कैसे हों, इसका भी ध्यान रखा गया है। इसीलिए जो कपड़े योगी आदित्यनाथ पहनते हैं, वैसे ही कपड़े उनकी मूर्ति के शरीर पर भी हैं। प्रभाकर मानते है कि योगी भगवान राम और कृष्ण के अवतार है। इसलिए सनातन धर्म का प्रचार कर रहे है। वे किसी भगवान से कम नहीं है। इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि मूर्ति देखते ही योगी आदित्यनाथ का अक्श मन में उभर आए। 

योगी के मंदिर पर अखिलेश यादव ने कसा तंज!

अयोध्या में राम मंदिर बनने से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनने पर ये चर्चा राजनैतिक पटल पर जोरों पर है। मंदिर की चर्चा सामने आने के बाद सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर चुटकी ली है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- ''ये तो उनसे भी दो क़दम आगे निकले… अब सवाल ये है कि पहले कौन?'' अखिलेश यादव के इस ट्वीट को बसपा सुप्रीमो मायावती से जोड़कर देखा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post