यूं तो वैदिक काल में ज्योतिर्लिंगों की स्थापना के साथ भव्य मंदिरों के निर्माण का प्रचलन शुरू हुआ और समय-समय पर इनका स्वरूप और पूजा पद्धतियां बदलती रहीं। लेकिन मंदिर का अर्थ होता है- मन से दूर कोई स्थान। जंहा इंसान अपने आराध्य, अपने गुरु इत्यादि की मूर्ति लगाकर पूजा-पाठ करता दीखता है। ऐसा ही एक नजारा इन दिनों अयोध्या से 15 किलोमीटर दूर अंबेडकर नगर राजमार्ग पर भरतकुंड के समीप मौर्या का पुरवा गांव में देखा गया, जंहा सीएम योगी को भगवन स्वरुप मानकर लोगो ने मंदिर बनाकर पूजा पाठ सुरु कर दी। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
अब यहां बन गया योगी मंदिर!
देशभर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाखों समर्थक हैं, उनके समर्थक योगी के लिए कई बार अपनी दीवानगी जाहिर कर चुके हैं। कोई उनका लुक धारण कर चुका है तो कोई अपने शरीर पर टैटू गुदवा चुका है। लेकिन इस बार एक समर्थक ने दीवानगी की सारी हदें पार करते हुए सीएम योगी का मंदिर ही बनवा दिया। जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा योगी का यह मंदिर अयोध्या के समीप बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, योगी आदित्यनाथ का यह मंदिर अयोध्या-गोरखपुर हाइवे के किनारे भरतकुंड के पास निर्माण किया गया है।
मंदिर के भीतर ऐसी है मूर्ति!
प्रभाकर का कहना है कि यह उनके संकल्प की पूर्ति का भी साक्षी है. दरअसल, उनका संकल्प था कि जो भी अयोध्या में श्री राम की जन्मभूमि पर उनका भव्य और दिव्य मंदिर बनवाएगा, वह उसका मंदिर बनाएंगे। अब जब श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है तो उनका संकल्प पूर्ण हुआ। जन्मभूमि पर श्री राम मंदिर निर्माण के पीछे योगी आदित्यनाथ की बड़ी भूमिका रही है। इसलिए उन्होंने संकल्प के अनुसार उनका मंदिर बनवाया है। मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार, प्रभाकर ने मंदिर का निर्माण 8 लाख 56 की लागत से कराया है। मंदिर में स्थापित मूर्ति राजस्थान से विशेष ऑर्डर देकर बनवाई है।
योगी के मंदिर पर अखिलेश यादव ने कसा तंज!
अयोध्या में राम मंदिर बनने से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनने पर ये चर्चा राजनैतिक पटल पर जोरों पर है। मंदिर की चर्चा सामने आने के बाद सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर चुटकी ली है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- ''ये तो उनसे भी दो क़दम आगे निकले… अब सवाल ये है कि पहले कौन?'' अखिलेश यादव के इस ट्वीट को बसपा सुप्रीमो मायावती से जोड़कर देखा जा रहा है।