दुनिया में कुछ ही ऐसे लोग जो अपनी मेहनत और लगन से बहुत कम उम्र में ऊचाइयों को छू लेते हैं. ऐसी ही एक युवा शख्सियत हैं जेप्टो के संस्थापक कैवल्या वोहरा. क्विवक-कॉमर्स जेप्टो कंपनी के को-फाउंडर कैवल्या वोहरा, देश के सबसे अमीर टीनएजर बन चुके हैं। कैवल्या वोहरा ने इस साल पहली बार आईआईएफएल वेल्थ हुरुन 2022 की भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में जगह बनाई है. बता दें कि वोहरा के अलावा फिजिक्सवाला के को-फाउंडर अलख पांडे समेत कई अन्य स्टार्ट-अप फाउंडर्स भी पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए हैं।
वोहरा 19 साल की उम्र में देश के सबसे अमीर युवा बने
वोहरा महज 19 साल की उम्र में देश के सबसे अमीर युवा भारतीय बन चुके हैं. इसके साथ ही वह देश के पहले किशोर हैं, जिनके पास 1,000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मौजूद है. साल 2020 में कैवल्या वोहरा ने आदित पलीचा के साथ मिलकर जेप्टो की स्थापना करी थी। पिछले एक साल में इसकी वैल्यूएशन 50 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ चुकी है. इसका सीधा फायदा कैवल्या वोहरा को मिला है. वहीं, वोहरा के अलावा 20 साल की अदिति पलीचा ने भी इस लिस्ट में जगह बना ली है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 10 साल पहले ‘रिच लिस्ट’ में देश के सबसे कम उम्र के अमीर 37 साल के थे।
अलख पांडे ने भी बनाई है इस लिस्ट में अपनी जगह
यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला कंपनी के को-फाउंडर अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी दोनों ने भी पहली बार इस लिस्ट में जगह बनाई है. रिपोर्ट्स के अनुसार पांडे और माहेश्वरी दोनों के पास लगभग 4,000 करोड़ रुपये की निजी संपत्ति है. और वह सबसे अमीर 1,103 लोगों की सूची में 399वें स्थान पर रहे हैं. फिजिक्सवाला कोरोना महामारी के दौरान अलख और माहेश्वरी द्वारा स्थापित एक एडटेक कंपनी है. कंपनी ने जून के महीने में पहली बार $100 मिलियन का फंडिंग राउंड पूरा करा था और इस दौरान इसकी वैल्यूएशन 1.1 अरब डॉलर आंकी गई थी।
सूची में जगह बनाने वालों की संख्या में 2021 की तुलना में 62 प्रतिशत की वृद्धि
आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 ने बताया है कि साल 2022 में पहली बार 1,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक की व्यक्तिगत संपत्ति वाले भारतीयों की संख्या 1,100 से अधिक हो गई. यह संख्या 2021 के मुकाबले इस साल 96 ज्यादा है. पिछले पांच वर्षों के दौरान यह संख्या 62 प्रतिशत बढ़ चुकी है।
फाल्गुनी नायर ने किरण मुजुमदार-शॉ को छोड़ दिया पीछे
नायका की फाल्गुनी नायर और वेदांत फैशन के रवि मोदी भी पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए. जिनकी कंपनियां हाल ही में स्टॉक मार्किट में लिस्ट हुई थी. फाल्गुनी नायर ने बायोकॉन की किरण मुजुमदार-शॉ को पछाड़कर सबसे अमीर स्व-निर्मित महिला के रूप में सूची में जगह बनाई है।10.94 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गौतम अडानी रहे शीर्ष पर
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने भारत के सबसे अमीर लोगों की आईआईएफएल वेल्थ हुरुन 2022 सूची में शीर्ष स्थान हासिल करा है. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं और गौतम अडानी 10.94 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं.