एलन मस्क ने ट्वीट किया पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'लगावेलु लिपिस्टिक'? ये है पूरा माजरा

Elon Musk twite Pawan Singh Songh Hindi.
एलन मस्क के नाम से ट्वीट करने वाला शख्स आस्ट्रेलिया के ला ट्रोब युनिवर्सिटी का एक प्रोफेसर है। इनका नाम इयान वुलफोर्ड हैं और ये वहां हिंदी पढ़ाते हैं। उनका हिंदी प्रेम हमेशा सुर्खियों में रहा है। विदेशी नागरिक वुलफोर्ड बहुत बेहतरीन हिंदी लिखते और बोलते हैं। देश के कई लोग उनसे जुड़े हुए हैं। @iawoolfor इन्हीं का ट्विटर हैंडल है। वो पहले भी अपने ट्विटर हैंडल को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। अब लोग इसलिए भी कंफ्यूज हुए थे क्योंकि एक तो इनका अकाउंट वैरीफाई है और दूसरा इन्होंने एलन मस्क की डीपी भी लगा ली थी। हालांकि अब तमाम लोग ये समझ गए हैं कि एलन मस्क ने कोई भोजपुरी गाना ट्वीट नहीं किया है।

 मस्क ने ट्वीट किया पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'लगावेलु लिपिस्टिक'? ये है पूरा माजरा

एलन मस्क ट्विटर खरीदने के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने ट्विटर खरीदते ही ट्विटर टीम से बहुत से लोगों को निकाल दिया था। इसे लेकर उनपर अलग अलग तरह के रिएक्शन आ रहे थे। अब कुछ ऐसा हुआ है जिससे लग रहा है कि एलन मस्क का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एक एलन मस्क नाम के अकाउंट से भोजपुरी स्टान पवन सिंह का फेमस गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' ट्वीट किया गया है। इस अकाउंट पर ब्लू टिक भी है, ऐसे में लोगों का कंफ्यूज होना लाजमी था। लेकिन ये खुद एलन मस्क नहीं हैं, हालांकि ये ट्विटर अकाउंट सच में वैरीफाइड है। 

एलन मस्क का ट्विटर यूजर अकाउंट @elonmusk के नाम से है जबकि ये अकाउंट @iawoolford के नाम से है। एलन मस्क ने साल 2009 में ट्विटर ज्वाइन किया था और ये अकाउंट साल 2011 में शुरु हुआ था। इस अकाउंट से हिंदी और भोजपुरी से ट्विट किए हैं। अब इसके तमाम स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहे हैं।

कौन है ये शख्स?

एलन मस्क के नाम से ट्वीट करने वाला शख्स आस्ट्रेलिया के ला ट्रोब युनिवर्सिटी का एक प्रोफेसर है। इनका नाम इयान वुलफोर्ड हैं और ये वहां हिंदी पढ़ाते हैं। उनका हिंदी प्रेम हमेशा सुर्खियों में रहा है। विदेशी नागरिक वुलफोर्ड बहुत बेहतरीन हिंदी लिखते और बोलते हैं। देश के कई लोग उनसे जुड़े हुए हैं। @iawoolfor इन्हीं का ट्विटर हैंडल है। वो पहले भी अपने ट्विटर हैंडल को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। अब लोग इसलिए भी कंफ्यूज हुए थे क्योंकि एक तो इनका अकाउंट वैरीफाई है और दूसरा इन्होंने एलन मस्क की डीपी भी लगा ली थी। हालांकि अब तमाम लोग ये समझ गए हैं कि एलन मस्क ने कोई भोजपुरी गाना ट्वीट नहीं किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post