एक भारतीय वकील ने ग्रामीणों के लिए बस सेवा शुरू की और अरबों की TVS ग्रुप कंपनी खड़ी कर दी

Tvs group Company founder TV sundaram Ayangar,

हम आये दिन जुनून से सफलता के ऐसे उदाहरण देखते है। जिसे देखकर कड़ी मेहनत, लगन, जुनून, जज्‍बा इन सब पर हमारा भरोसा ओर भी बढ़ता जाता है। इन शब्‍दो को जीवन में सफलता प्राप्‍त करने का मूलमंत्र भी कहा जा सकता है। इन्‍हें ही अपने अन्‍दर रखकर भारत में एक व्‍यक्‍ति ने ऐसी कंपनी खड़ी कर दी। जिसका नाम हर किसी की जुबान पर होता है। इस कंपनी की शुरूआत अंग्रेज हुकूमत के समय पर हुई थी। लेकिन इस कंपनी के संस्थापक ने कभी अपनी सोच को अंगेज का गुलाम नहीं होने दिया। एक स्‍वतंत्र सोच से ही इस व्‍यक्‍ति ने बड़ी कंपनी खड़ी की। आइये इस कंपनी कि शुरूआत से लेकर अब तक की कहानी इस पोस्‍ट की मदद से जानते है।

टीवी सुन्‍दरम आयंगर जिन्‍होंने लाई ऑटोमोबाइल के क्षेत्र मे क्रांति

आज की हमारी कहानी टीवीएस कंपनी के संस्‍थापक (TVS Funder) टीवी सुंदरम अयंगर (T. V. Sundram Iyengar) की है। टीवी सुन्‍दरम अयंगर एक ऐसा नाम है जिसने अपनी काबिलियत से आटोमोबाइल की दुनिया में क्रांति ला दी थी। दुनिया के बड़े उद्योगपति में अयंगर का नाम शुमार है। हम जानते है कि मोटरगाड़ी का पुराने समय में चलन बहुत कम था। यह एक ऐसी चीज थी, जिसके लोग सपने देखा करते थे। उस समय में सुन्‍दरम अयंगर ने इस क्षेत्र में अलग ही छाप छोड़ी। ऑटोमोबाइल को लोकप्रिय बनाने में आयंगर जी का बहुत बड़ा हाथ रहा है।

टीवी सुन्‍दरम आयंगर जी का शुरूआती जीवन

Tvs group Company founder TV sundaram Ayangar,
आपको बता दे कि टीवी सुन्‍दरम अयंगर भारत के राज्‍य तमिलनाडू (Tamil Nadu) के तिरूनेलवेली (Tirunelveli) सिटी के रहने वाले थे। तमिलनाडू उस समय मद्रास प्रेसीडेंसी में आया करता था। टीवी सुन्‍दरम का जन्‍म 1877 में मार्च माह में हुआ था। अयंगर जी के पिताजी शुरू से ही चाहते थे कि उनका बेटा बकालत के क्षेत्र में अपना करियर बनाये। लेकिन अयंगर जी कुछ और ही करना चाहते थे। हालांकि पिता का मान रखने के उद्देश्‍य से टीवी सुन्‍दरम आयंगर ने कुछ समय तक इस फील्‍ड में काम किया। अयंगर जी ने वकालत के अलावा रेलवे तथा बैंक में भी काम किया है।

1911 में की कंपनी की शुरूआत

1911 में टीवी सुन्‍दरम आयंगर जी ने ऑटो मोबाइल की फील्‍ड (Automobiles Field) में पहला कदम रखा। उन्‍होंने मदुरई (Madurai) शहर में एक बस शुरू की। इसके साथ ही टीवी सुन्‍दरम आयंगर एण्‍ड सन्‍स नाम की कंपनी भी शुरू की। इस बस से आयंगर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगो को बस सेवा उपलब्‍ध कराना चाहते थे। इस कंपनी की पहली बस मदुरै से लेकर देवकोट्टई तक चली। इस दोनों शहर के बीच का सफर 64 मील का था। इस बस मे गरीब ग्रामीणो को मुफ्त में खाना भी दिया जाता था।

उस समय लोग अंग्रज हुकुमत की गुलामी करते थे। नौकरी करके पैसे कमाना हर कोई चाहता था। नोकरी छोड़ने के विषय में कोई नहीं सोचता था। भले ही उस उसम अंग्रेज भारतीयो को मानसिक और शारिरिक रूप से गुलाम बनाते थे। लेकिन अयंगर जी ने इसे अपने आप पर कभी हावी होने नही दिया। बल्‍कि जो कोई नहीं सोच सकता था वह काम उन्‍होंने किया। अंगेज सरकार के बीच उन्‍होंने टीवीएस जैसी सफल ग्रुप को शुरू किया।

विश्‍व युद्ध के समय कंपनी ने की सहायता

टीवी सुन्‍दरम ने इस ग्रुप को आने वाले समय के हिसाब से शुरू किया और विस्‍तार भी किया। जब देश में दूसरा विश्‍व युद्ध हो रहा था। उस समय मद्रास प्रसिडेंसी पेट्रोल की कमी का सामना कर रही थी। उस समय अयंगर ने चारकोल गैस तथा बिजली वाहन की सहायता करने के लिये गैस संयंत्र डिजाइन किया। इस समय इस संयंत्र को स्‍थापित कर टीवीएस अयंगर के प्‍लांट से 12000 यूनिट्स की बडी बिक्री हुई थी।

कंपनी की उपलब्धि

Tvs group Company founder TV sundaram Ayangar,
इसी प्रकार रबर की कमी तथा टायर बिलो कम करने के उद्देश्‍य से पुदुकोट्टई में रिट्रेडिंग फैक्‍ट्री ऑपन की। 1953 मे टीवी अयंगर ने अपना नया मुख्‍यालय मदुरै में ऑपन किया। 1980 में टीवीएस50 पहला टूसीटर मोपेड हमारे सामने आया। जापानी कंपनी सुजुकी के साथ मिलकर 2017 में सुन्‍दरम लिमि‍टेड तथा सुजुकी मॉटर की ज्‍वाइंट वेंचर बनी। जिससे 2018 में मोटर सा‍इकिल का वाणिज्यिक प्रोडक्‍शन शुरू हुआ।

बीएम डब्‍ल्‍यू तथा टीवीएस कंपनी (TVS Company) ने संयुक्‍त रूप से विकसित मोटरसा‍इकिल बीएमडब्‍ल्‍यू जी310आर 2016 में बनाई। 6 दिसम्‍बर 2017 को कंपनी टीवीएस ने चेन्‍नई इवेंट में अपाचे आरआर 310 नई मोटरसाइकिल (Bike) लॉंच की। इतनी बड़ी कंपनी बनाने वाले टीवीएस आयंगर आज भले ही हमारे बीच नहीं है। लेकिन उनकी स्‍थापित कंपनी ऊँचाईयो के चरम पर है। 28 अप्रैल 1955 को आयंगर ने इस दुनिया को अलविदा कहा। 78 वर्ष की उम्र में वह टीवीएस का बड़ा साम्राज्‍य अपने पीछे छोड चले गये।

2 व्‍हीलर कंपनी में है तीसरे पायदान पर

आज टीवीएस भारत की 2 व्‍हीलकर कंपनी (Two Wheeler Company) में तीसरे स्‍थान पर है। इस कंपनी का राजस्‍व 18217 करोड़ से भी ज्‍यादा का है। इस कंपनी की वा‍र्षिक क्षमता 4.95 वाहन की बिक्री का है। टीवीएस कंपनी के वाहन दुनिया के 60 देशो में निर्यात होते है। इस निर्यात के साथ टीवीएस देश की दूसरी ऐसी सबसे बड़ी कंपनी है। जिसका निर्यात सबसे ज्‍यादा अन्‍य देश में होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post