UPSC जैसे कठिन परीक्षा को पास करना आसान बात नहीं माना जाता है. UPSC की परीक्षा ना सिर्फ अपने देश बल्कि दुनिया के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है और इस परीक्षा को टॉप करना काफी ज्यादा मुश्किल माना जाता है. UPSC की परीक्षा पास करने वाले लोग अक्सर चर्चा के केंद्र बन जाते हैं लेकिन यह चर्चा कुछ ज्यादा दिनों तक नहीं चलता है लेकिन साल 2015 में UPSC की परीक्षा टॉप करने वाली टीना डाबी के साथ ऐसा नहीं हुआ. टीना डाबी आज भी अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा की केंद्र में रहती हैं।
टीना डाबी देश की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली IAS अधिकारी मानी जाती हैं. टीना का जन्म 9 नवंबर 1993 को मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था. टीना डाबी बचपन से ही एक IAS अधिकारी बनने का सपना लिए जी रही थी. यही कारण है कि टीना ने अपनी शुरूआती पढ़ाई के बाद दिल्ली आकर UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी और साल 2015 में टीना ने UPSC के परीक्षा में 1 रैंक लाकर टॉप कर दिया था. बता दें कि टीना ने जब UPSC की परीक्षा टॉप किया था तब इनकी उम्र मात्र 22 साल थी. टीना डाबी ने अपने पहले ही प्रयास में मात्र 22 साल के उम्र में UPSC की परीक्षा टॉप करके पुरे देश में काफी ज्यादा लोकप्रियता हांसिल किया था.
टीना डाबी ने अबतक दों शादियां रचाई हैं. बता दें कि टीना डाबी ने अपनी पहली शादी साल 2015 में UPSC के परीक्षा में दुसरा रैंक हांसिल करने वाले अतहर आमिर खान के साथ रचाई थी, लेकिन बाद में टीना ने अतहर से तलाक ले लिया था. इसके बाद टीना ने अपनी दुसरी शादी अपने से उम्र में 13 साल बड़े IAS अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ रचाई है. टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे के साथ साल 2022 के अप्रैल महिने में शादी रचाई थी. इस शादी के बाद से टीना काफी दिनों तक सोशल मीडिया की सुर्खियों में नज़र आई थी.