कपिल शर्मा की 2 साल की बेटी अनायरा दिखती है मॉम गिन्नी चतरथ की कार्बन कॉपी, देखें फोटो (Kapil Sharma doughter pic) - Beat 2 Beat India Hindi

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ की प्यारी बेटी हाल ही में 2 साल की हो गई है। इस मौके पर पति-पत्नी ने एक साथ सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

कपिल शर्मा की 2 साल की बेटी अनायरा दिखती है मॉम गिन्नी चतरथ की कार्बन कॉपी, देखें फोटो (Kapil Sharma doughter pic) - Beat 2 Beat India Hindi


माता-पिता बनना दुनिया के सबसे खूबसूरत एहसासों में से एक है। यह एक ऐसा सुखद अनुभव है, जिसके आगे सारी खुशियां फीकी पड़ जाती हैं। बच्चे के जन्म के बाद माता-पिता को ऐसा लगता है जैसे उनका सारा संसार एक छोटे से जीवन में समा गया है। ऐसा ही कुछ अनुभव कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ कर रहे हैं। हाल ही में कपिल की बेटी अनायरा शर्मा को 2 साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर पति-पत्नी ने एक साथ सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तो आइए देखते हैं फोटो।

कपिल शर्मा की 2 साल की बेटी अनायरा दिखती है मॉम गिन्नी चतरथ की कार्बन कॉपी, देखें फोटो (Kapil Sharma doughter pic) - Beat 2 Beat India Hindi

आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी चतरथ से शादी की थी। गिन्नी ने शादी के ठीक एक साल बाद 10 दिसंबर 2019 को एक बेटी को जन्म दिया। पिता बनने के बाद कपिल ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि ‘हमारे घर में एक बेटी हुई है और आप सभी को आशीर्वाद की जरूरत है’। आप सभी को प्यार। जय माता दी।

कपिल शर्मा की 2 साल की बेटी अनायरा दिखती है मॉम गिन्नी चतरथ की कार्बन कॉपी, देखें फोटो (Kapil Sharma doughter pic) - Beat 2 Beat India Hindi


Post a Comment

Previous Post Next Post