Covid19 के कारन पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज स्थगित | Oneday Series Pakistan v/s West India pospond.


Covid19 के कारन पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज  स्थगित | Oneday Series Pakistan v/s West India pospond.

Covid19 के मामले आने के बाद पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया गया है. अब यह सीरीज अगले साल जून की शुरुआत में खेली जाएगी. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्डों ने संयुक्त बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है. 

बयान में कहा गया है, 'गुरुवार की सुबह पीसीबी के कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत वेस्टइंडीज के शेष 15 खिलाड़ियों और छह सपोर्ट स्टाफ का रैपिड एंटीजन परीक्षण किया गया था. इन सभी 21 सदस्यों का परीक्षण परिणाम निगेटिव आया है. इसके चलते गुरुवार का टी20 इंटरनेशनल योजना के अनुसार आगे बढ़ा.'

Post a Comment

Previous Post Next Post