पक्षियों की दुर्दशा देख किसान का पसीजा दिल, 20 लाख खर्च कर बनवा दिया बर्ड हाउस...देखिये तस्वीरें

Bird house news,पक्षियों की दुर्दशा देख किसान का पसीजा दिल, 20 लाख खर्च कर बनवा दिया बर्ड हाउस...देखिये तस्वीरें

इंसानों के पास सर्दी, गर्मी या बारिश की मार से बचने के लिए घर और उसमें तमाम तरह की सुविधाएं होती हैं। बात पक्षियों की करें तो उनके पास कुछ भी नहीं। इन्ही सब परेशानियों को देखते हुए एक किसान का दिल पसीजा और खड़ा कर दिया शिवलिंग आकार का यह ढांचा, जो अब पक्षियों का घर कहलाता है।  क्या है पूरा कहानी? आइये हम आपको बतलाते है। 

जहां एक तरफ लोग अपने घरों या बालकनी में पक्षियों का आना पसंद नहीं करते, वहीं भगवानजी भाई जैसे लोग भी हैं, जिन्हें परिंदों से इतना प्रेम है कि खुद का 20 लाख रुपए खर्च कर उनके लिए घर तैयार किया है। उन्होंने 2500 मिट्टी के मटकों से बर्ड हाउस, यानी पक्षियों का घर बनाया है। अब लोग दूर-दूर से इसे देखने इनके गांव आ रहे हैं।

बर्ड हाउस के लिए खर्च किये 20 लाख!

सालों से पक्षियों को दाना देते 75 वर्षीय भगवानजी भाई को अक्सर यह चिंता होती थी कि बारिश में ये पक्षी कहां रहते होंगें। बस फिर क्या था, उन्होंने खुद पक्षियों की इस परेशानी का समाधान निकाल डाला। चौथी पास भगवानजी भाई ने खुद की सूझ-बुझ से 140 फीट लम्बा और 40 फीट ऊंचा पक्षी घर तैयार किया है। आपको जानकर यह ताज्जुब होगा कि इसके लिए उन्होंने लगभग 20 लाख रुपये खर्च किए हैं।

इस घर में पक्षियों को ज्यादा सर्दी और ज्यादा गर्मी का अहसास नहीं होगा, बरसात में भी ये परिंदे नहीं भीगेंगे। दिखने में ये बर्ड हाउस शिवलिंग के आकार का है। जिसे बहुत ही बेहतर तकनीक से तैयार किया गया है। ये बिजली या चक्रवात में भी पक्षियों को सुरक्षित रखने में कारगर होगा।

पक्षियों के लिए घर बनाने बाले भगवानजी कौन है?

Bird house news,पक्षियों की दुर्दशा देख किसान का पसीजा दिल, 20 लाख खर्च कर बनवा दिया बर्ड हाउस...देखिये तस्वीरें

75 साल के भगवानजी भाई का पूरा नाम भगवानजी भाई मोहन भाई रूपापारा है। वो गुजरात के राजकोट के नवी सांकली गांव के रहने वाले हैं। भगवानजी भाई पेशे से किसान हैं और 100 एकड़ की खेती का काम संभालते हैं। जबकि उनके दोनो बेटे एक एग्रो कंपनी चलाते हैं। इससे पहले उन्होंने गांव में एक शिव मंदिर भी बनाया था। इस पक्षी घर को भी उन्होंने शिवलिंग के आकार का ही बनाया है।

रोजाना 50-60 किलो दाना पक्षियों को खिलाते है

मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर, भगवानजी भाई हर दिन करीब 50-60 किलो दाना पक्षियों को खिलाते हैं। पक्षियों का घर बनवाने के लिए भगवानजी भाई ने गांव से ग्राम पंचायत से जमीन मांगी। इस घर की नींव पिछले साल 2021 में रखी गई थी और पूरे एक साल लग गए इसे तैयार होने में।

स्पेशल मटको से तैयार हुआ है ये पक्षियों का घर 

Bird house news,पक्षियों की दुर्दशा देख किसान का पसीजा दिल, 20 लाख खर्च कर बनवा दिया बर्ड हाउस...देखिये तस्वीरें

पक्षियों का ये घर 140 फीट लंबा, 70 फीट चौड़ा और 40 फीट ऊंचा है। इसमें तकरीबन 2500 छोटे-बड़े मिट्टी के मटकों को इस तरह फिट किया गया है कि हर तरह के पक्षी इसमें अपना घर बना सकें। इसे उन्होंने खुद ही डिजाइन किया है। 

इसमें दो तरह के छोटे और बड़े मटकों का इस्तेमाल किया गया है, जो स्पेशल ऑर्डर पर बनाए गए हैं। ये मटके अपने आप में खास हैं। इन्हें इस तरह बनाया गया है कि ये ठंड में ज्यादा ठंडे नहीं होंगे, न ही गर्मी में ज्यादा गर्म। हर मटके की कीमत करीब 150 रुपए है। मटकों को इस तरह फिट किया गया है कि ये आसानी से टूटेंगे भी नहीं। 

देश में ये पहला इतना बड़ा इंसानों के द्वारा बनाया गया बर्ड हाउस होगा, जिसमें एक साथ 10 हजार से ज्यादा पक्षी अपने परिवार के साथ आराम से रह सकेंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post