CBSE 12th Result: यूपी की तान्या ने कर दिया कमाल, 500 में से 500 नंबर लाकर बनीं ऑल इंडिया टॉपर

 

CBSE 12th Result: यूपी की तान्या ने कर दिया कमाल, 500 में से 500 नंबर लाकर बनीं ऑल इंडिया टॉपर

सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट (CBSE 12th Result 2022) घोषित कर दिया है. जिसमें यूपी के बुलंदशहर में रहने वाली तान्या सिंह ने कमाल कर दिया. 500 में से 500 नंबर हासिल कर यह लड़की ऑल इंडिया टॉपर बनी (Tanya Singh Became All India Topper) और अपने परिवार का नाम रौशन कर दिया.

अपनी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए तान्या ने न्यूज एंजेसी एएनआई से कहा, ''मुझे पढ़ाई में शिक्षकों का बहुत ज्यादा सहयोग मिला. मैं रोज एक टारगेट फिक्स करती थी कि आज मुझे कितना कवर करना है, उसको खत्म करके ही मैं सोती थी. मैं आगे पढ़ाई जारी रखते हुए एक IAS बनना चाहती हूं''.

उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर की तान्या सिंह ने 12वीं कक्षा में 100% अंक प्राप्त किए।

CBSE 12th Result: यूपी की तान्या ने कर दिया कमाल, 500 में से 500 नंबर लाकर बनीं ऑल इंडिया टॉपर

उन्होनें कहा, "मुझे पढ़ाई में शिक्षकों का बहुत ज्यादा सहयोग मिला। मैं रोज एक टारगेट फिक्स करती थी कि आज मुझे कितना कवर करना है, उसको खत्म करके ही मैं सोती थी। मैं IAS बनना चाहती हूं।"

100 प्रतिशत नंबर लाकर जहां तान्या ने पहला स्थान अर्जित किया. वहीं दीपिका बंसल, भूमिका गुप्ता और राधिका अग्रवाल ने दूसरा नंबर हासिल किया. इन तीनों लड़कियों ने 500 में से 499 नंबर हासिल किए हैं. जबकि, 12वीं क्लास के टॉपर्स की लिस्ट में नेहा सोलंकी तीसरे स्थान पर रही. बता दें, सीबीएसई 12वीं क्लास में पूरे देश में 94.54 लड़कियां और 91.25 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post