IAS Success Story: सेल्फ स्टडी पर किया फोकस, पिता करते थे पढ़ाई में सहयोग, जानिए गामिनी सिंगला की कहानी


IAS Success Story: सेल्फ स्टडी पर किया फोकस, पिता करते थे पढ़ाई में सहयोग, जानिए Gamimi Singla की कहानी

हर साल लाखों की संख्या में अभ्यार्थी यूपीएससी की परीक्षा देते हैं लेकिन उसमें महज कुछ अभ्यर्थी ही सफल हो पाते हैं। कुछ ऐसे अभ्यर्थी होते हैं जो मुश्किलों के आगे हार मान लेते हैं लेकिन इसमें कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी होते हैं जो अपने मुश्किलों से लड़ते हुए टॉपर की लिस्ट में अपना नाम शामिल करते हैं। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2021 का रिजल्ट हाल ही में घोषित किया गया। आज हम आपको इस परीक्षा में तीसरी रैंक प्राप्त करने वाली गामिनी सिंगला के बारे में बताएंगे।

इतने घंटे करती थीं पढ़ाई-

गामिनी ने साल 2019 में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में B.Tech की डिग्री हासिल की है। गामिनी ने सिविल सेवा परीक्षा में दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की और वह रोजाना 9 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी।यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने कोचिंग की मदद भी ली थी हालांकि ज्यादातर समय वह सेल्फ स्टडी ही किया करते थीं।

माता-पिता का रहा सहयोग-

गामिनी सिंगला मूल रूप से आनंदपुर साहिब, पंजाब की रहने वाली हैं। उनके माता पिता हिमाचल प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। गामिनी के अनुसार, उनके पिता न्यूज़ पेपर पढ़ते समय जरूरी चीजें मार्क कर दिया करते थे। इससे गामिनी का काफी समय बच जाया करता था। इसके अलावा उनके पिता गामिनी का सहयोग और मार्गदर्शन करने के लिए किताबें भी पढ़ा करते थें।

उनके पिता वैसे तो मेडिकल ऑफिसर थे लेकिन जब भी उन्हें टाइम मिलता था वह अपनी बेटी की पढ़ाई में सहयोग करते थे। अपने माता-पिता के सहयोग के कारण आज गांव में नहीं आई ए एस ऑफिसर बन गई है। उनका कहना है कि आप को हर हाल में अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए और सौ परसेंट देना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post