इस बुजुर्ग कुम्हार ने बनाया मिट्टी का फ्रिज, दूध-दही और सब्जियों को रखता है 4 दिनों तक फ्रेश, ये है पूरा कहानी ।


इस बुजुर्ग कुम्हार ने बनाया मिट्टी का फ्रिज, दूध-दही और सब्जियों को रखता है 4 दिनों तक फ्रेश, ये है पूरा मामला.

खान एवं सब्जियों को ताजा रखने के लिए लोग फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं. फ्रिज खरीदने के लिए लोगों को एक मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है. मोटी रकम खर्च करने के बाद भी उन्हें एक ऐसा फ्रिज मिलता है जो इलेक्ट्रिसिटी से चलता है. बाद में उस फ्रिज को चलाने के लिए उन्हें इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान करना पड़ता है. लेकिन क्या हो अगर कोई ऐसा फ्रिज आ जाए जो बिना इलेक्ट्रिसिटी के चले या फिर उस फ्रिज को चलाने के लिए हमें कोई भी पैसे खर्च ना करने पड़े. जी हां ऐसा ही एक फ्रिज तमिलनाडु में देखने को मिला है. तमिलनाडु के रहने वाले 70 साल के एम शिवासामी ने एक ऐसा फ्रिज बनाया है, जो बिना इलेक्ट्रिसिटी के चलती है. एम शिवासामी पेशे से एक कुम्हार है और वह मिट्टी के बर्तन बनाते हैं।

इस बुजुर्ग कुम्हार ने बनाया मिट्टी का फ्रिज, दूध-दही और सब्जियों को रखता है 4 दिनों तक फ्रेश, ये है पूरा मामला.

आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर तमिलनाडु का एक कुम्हार काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उस कुम्हार के वायरल होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि, उन्होंने मिट्टी का एक फ्रिज बनाया है. जो 4 दिनों तक सब्जी दूध एवं दही को फ्रेश रख सकता है. यही नहीं बल्कि उस फ्रिज की कीमत भी काफी सस्ती है और वह बिना इलेक्ट्रिसिटी के चलता है. जिसके कारण लोगों को वह फ्रिज इस्तेमाल करने के लिए कोई भी अतिरिक्त पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

इस बुजुर्ग कुम्हार ने बनाया मिट्टी का फ्रिज, दूध-दही और सब्जियों को रखता है 4 दिनों तक फ्रेश, ये है पूरा मामला.

मिट्टी के इस फ्रिज की खास बात यह है कि, इस फ्रिज में ना केवल सब्जी दही या फिर दूध रखा जा सकता है. बल्कि इस फ्रिज में पानी भी रखा जा सकता है, जो पानी को ठंडा भी कर सकता है. फिर इसको बनाने वाले कुमार कहते हैं कि, “यह एक इको फ्रेंडली फ्रीज है, जो लोगों की सब्जियों को चार दिनों तक ताजा रखेगी. यह फ्रिज इलेक्ट्रिसिटी वाली फ्रिज के मुकाबले काफी कम पैसों में मिल जाएगी”।

आपको बताते चलें कि जैसे ही यह फ्रिज खबरों में आई सोशल मीडिया पर लोग इसके बारे में बातें करने लगे. कई लोगों ने इसका पूरा समर्थन किया तो वहीं कुछ लोगों ने इसे खरीदने की इच्छा भी जाहिर के लोगों का ऐसा मानना है कि, अगर भारत के लोग मिट्टी के फ्रिज का इस्तेमाल करेंगे, तो इस तरह होगा इलेक्ट्रिसिटी भी बचा पाएंगे और अपने पैसे भी. इस फ्रिज की कीमत की बात करें तो इस फ्रिज का कीमत लगभग 1800 रुपए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post