सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ पूरे देश की खबरें देखने और सुनने को मिलती है. केवल खबर ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रहे अलग-अलग चीजें भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक ही क्यूट सा बच्चा अपने टीचर को बार-बार सॉरी बोल रहा है और टीचर बार-बार उसे क्यूट से बच्चे से मुंह फेर ले रही हैं. बच्ची का सॉरी बोलना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. यही कारण है कि, वह वीडियो सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
टीचर को प्यार से मना रहा क्यूट बच्चा
“बच्चे मन के सच्चे” यह कहावत हमारे देश भारत में काफी मशहूर है. इस कहावत का मतलब यह है कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं. उनके मन में कोई मेल नहीं होता. बच्चे सभी को पसंद होते हैं, ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिससे बच्चा पसंद नहीं हो. इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें एक बच्चा प्यार से अपनी टीचर को मनाता दिख रहा है. दरअसल उस बच्चे ने कोई गलती कर दी थी, जिसके बाद उसकी टीचर उससे नाराज हो गई थी. जिसके बाद वह बच्चा अपने प्यार भरे अंदाज में अपनी टीचर को मनाता दिख रहा है, और अपनी टीचर के गालों पर किस करता भी नजर आ रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर उस बच्चे से बार-बार कहती हैं कि, “मैं आपसे बहुत नाराज हूं, आप बार-बार बोलते हो कि गलती नहीं करूंगा, फिर भी गलती करते हो. मैं आपसे इतना नाराज हूं कि मैं आपसे बात नहीं करूंगी”. टीचर की यह बात सुनने के बाद वह बच्चा काफी भावुक हो जाता है, और प्यार से बार-बार अपनी टीचर को सॉरी बोलने लगता है. सॉरी के साथ वह बच्चा अपने टीचर से कहता है कि, “मैं अब दोबारा बदमाशी नहीं करूंगा, मैं आपसे पक्का प्रॉमिस करता हूँ”.
टीचर और क्यूट बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिख रहे हैं कि, “हमारे समय में ऐसा स्कूल क्यों नहीं था”. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब सोशल मीडिया पर टीचर और स्टूडेंट का कोई वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी कई क्यूट बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.