सोनीपत। पीएससी परीक्षा को पास करने के लिए कई परीक्षार्थी कठिन परिश्रम के साथ साथ त्याग भी करते हैं। ये वाकई काफी मुश्किल भी होता है लेकिन कहते हैं न कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है। आज भी हमारे सामने ऐसे कई उदाहरण हैं जिन्होंने यूपीएससी की खातिर कई त्याग किए हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही IAS अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने यूपीएससी में सफलता पाने के लिए बैंक की बढ़िया नौकरी को छोड़ा और साथ ही करीब 2 साल तक अपने बच्चों से भी दूर रहीं। आज ये आईएएस अफसर अनेकों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन चुकी हैं। आइए जानते हैं अनु कुमारी के बारे में।
अनु ने कई बलिदान भी दिए
आज हम आपको हरियाणा के सोनीपत में रहने वाली अनु कुमारी के बारे में बताने जा रहे हैं। अनु ने यूपीएससी को पास करने के लिए कठिन परिश्रम के साथ साथ कई बलिदान भी दिए हैं। 12वीं के बाद अनु ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री को हासिल किया और इसके बाद वे MBA करने के लिए नागपुर चली गई। MBA करने के बाद अनु की नौकरी एक बैंक में लग गई। शादी के बाद अनु ने गुड़गाँव ट्रांसफर भी करा लिया।
देश के लिए कुछ करने का ठाना
इसके बाद अनु ने यूपीएससी को पास कर देश के लिए कुछ करने का ठाना। यूपीएससी की तैयारी के लिए अनु ने नौकरी छोड़ने का फैसला किया। हालांकि सबने उन्हें इस फैसले के लिए मना किया लेकिन अनु ने किसी की एक न सुनी। इसके बाद अनु यूपीएससी की तैयारी करने लगी। पहले प्रयास में अनु को असफलता मिली जिसे वे बेहद निराश हुई लेकिन अनु ने कमियों को सुधार कर दूसरा अटेम्प्ट दिया और दूसरे प्रयास में अनु ने दूसरी रैंक को हासिल किया। यूपीएससी की तैयारी के दौरान अनु अपने बच्चों से 2 साल तक दूर रही थी।
समाज में कई लोग डिमोटिवेट करेंगे
अनु के अनुसार जब आप यूपीएससी की तैयारी करेंगे तो समाज में कई लोग डिमोटिवेट करेंगे लेकिन हमे खुद को सकारात्मक ही रखना चाहिए। अनु के मुताबिक शादीशुदा लोगों को इस परीक्षा की तैयारी के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन हमें अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए। अनु का मानना है कि बेहतर रणनीति के साथ परीक्षा में सफलता को हासिल किया जा सकता है।