श्वेता तिवारी को इंडस्ट्री में किसी पहचान की जरूरत नहीं है. श्वेता तिवारी टीवी जगत में ‘प्रेरणा’ के नाम से काफी मशहूर है. श्वेता इस इंडस्ट्री में सफल नामों में से एक हैं, इस मुकाम को हासिल करने के पीछे कई सालों की मेहनत और संघर्ष है. श्वेता को प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी हमेशा कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.
श्वेता तिवारी इस तरह करी थी शुरुआत
आपको बता दें अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से करी थी, जो सीरियल लोगो ने खूब पसंद करा था. इस शो में श्वेता का प्रेरणा किरदार हर किसी को बेहद आया था. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली गई. एक्ट्रेस ने न सिर्फ टीवी बल्कि भोजपुरी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. श्वेता को अपनी निजी जिंदगी में कई बार असफलताओं का भी सामना करना पड़ा है. श्वेता ने दो बार शादी करी मगर उनकी शादी ज्यादा नहीं चल पाई.
अभिनेत्री के दो बार हुए तलाक
श्वेता ने पहली शादी अभिनेता राजा चौधरी से करी थी. लगभग 9 साल की अपनी शादी के दौरान दोनों की एक बेटी हुई जिसका नाम पलक तिवारी है. श्वेता और राजा दोनों के बीच घरेलू विवाद बढ़ गए और श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक दे दिया.
तलाक के बाद श्वेता अपनी बेटी पलक की देख-भाल करने लगी और उन्होंने अपनी बेटी को सिंगल मदर के रूप में पाला. श्वेता ने दूसरी बार अभिनेता अभिनव कोहली से शादी करी. इस शादी के बाद दोनों बेटे रेयांश के माता-पिता बने. मगर इन दोनों के रिश्ते में भी दरार आ गई और फिर दोनों ने अलग होने का फैसला लिया.
500 रुपये थी पहली कमाई
श्वेता तिवारी की पहली सैलरी मात्र 500 रुपये ही थी जो उन्होंने सिर्फ 12 साल की उम्र में एक ट्रैवल एजेंसी में काम करके कमाई थी. एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी में प्रेरणा का किरदार निभाने के बाद श्वेता तिवारी की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ने लगी थी.इतनी सारी समस्याओं का सामना करने के बावजूद श्वेता तिवारी ने कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर असर नहीं पड़ने दिया. यही कारण है कि आज वह एक सफल अभिनेत्री हैं. इसके अलावा श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस और खूबसूरतीके मामले में भी नई अभिनेत्रियों को मात दे रही हैं.