राजू श्रीवास्तव की बेटी को मिल चुका है वीरता पुरस्कार, बिल्कुल अपने पिता की तरह दिलेर हैं अंतरा

 

Raju Shri Vastav Duoghter image pic .

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट पहुंच चुका है। राजू की अंतिम यात्रा उनके भाई के घर दशरथपुरी से शुरू हुई थी। थोड़ी ही देर में राजू को मुखाग्नि दी जाएगी। राजू श्रीवास्तव के अंतिम सफर में उनकी जिंदगी से जुड़े हर पहलू की चर्चाएं चल रही हैं। इन चर्चाओं में राजू की बेटी अंतरा का नाम भी शामिल हैं, जो बिल्कुल अपने पिता की तरह दिलेर हैं। राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव को महज वीरता पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। अंतरा को ये सम्मान महज 12 साल की उम्र में दिया गया था।

Raju Shri Vastav Duoghter image pic .

राजू श्रीवास्तव की बेटी ने महज छोटी सी उम्र में अपने पिता का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर चुकी हैं। अंतरा जब 12 वर्ष की थी तब उनके घर पर लुटेरों ने हमला कर दिया था। उस समय घर पर कोई नहीं था। सिर्फ अंतरा और उनकी मां मौजूद थे। लुटेरों ने मां पर बंदूक तान दी थी, लेकिन छोटी सी अंतरा घबराई नहीं बल्कि अपनी सूझ-बूझ दिखाते हुए डटकर उनका मुकाबला किया। अंतरा उस वक्त अपने कमरे में थी और हिम्मत दिखाते हुए बिना डरे पुलिस को फोन कर मदद मांगी थी। अंतरा ने न सिर्फ पुलिस से मदद मांगी बल्कि खिड़की से चौकीदार से भी मदद मांगी और इस तरह दोनों की जान बच गई। अंतरा ने साल 2019 में वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाली अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

आपको बता दें कि अंतरा अपने पिता की तरह ही फिल्मी दुनिया से जुड़ी हैं। वो प्रोफेशनल तौर पर फ्लाइंग ड्रीम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर और डायरेक्टर काम कर चुकी हैं । फुल्लू’, ‘पलटन’, ‘द जॉब’, ‘पटाखा’ और ‘स्पीड डायल’ उनकी प्रमुख फिल्में हैं। वहीं राजू श्रीवास्तव के बेटे एक सितार वादक हैं। पिता के साथ उनकी स्पेशल बॉन्डिंग थी। वह अक्सर राजू के साथ उनके शोज में नजर आते थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post