भारत की बेटी साभ्या को अमेरिकी कंपनी ने दिया 1.09 करोड़ का पैकेज, कठिनाइयों का सामना कर रचा इतिहास.


भारत की बेटी साभ्या को अमेरिकी कंपनी ने दिया 1.09 करोड़ का पैकेज, कठिनाइयों का सामना कर रचा इतिहास.
विश्व की सबसे बड़ी इ कॉमर्स कंपनी अमेजॉन एक ऐसी कंपनी है, जहाँ से हर कोई शॉपिंग करता है. आपको बता दें कि शॉपिंग के अलावा अमेजॉन कंपनी कई अलग तरह के बिजनेस भी करती है. अमेजॉन पूरे विश्व में कितनी बड़ी कंपनी है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि, अमेजॉन कंपनी के मालिक कुछ दिनों पहले ही विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. हालांकि ज्यादा दिनों तक वह विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में नहीं रहे. अमेजॉन में काम करना किसी भी छात्र के लिए सपना होता है. खासकर वैसे छात्र जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई पढ़ रहे हैं, उन छात्रों के लिए अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनी में नौकरी पाना एक सपना होता है.

आज हम आपको एक ऐसी छात्रा के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनी में नौकरी पाई है. हम जिस छात्रा के बारे में बात कर रहे हैं उस छात्रा का नाम साभ्या सूद है, जो इन दिनों खबरों में बनी हुई है. साभ्या सूद की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो भारत के राज्य हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से ही हासिल की. जिसके बाद उन्होंने आईआईटी कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई मेंस की परीक्षा दी. प्रवेश परीक्षा के बाद उनका चयन हिमाचल प्रदेश के एक कॉलेज में हो गया.
भारत की बेटी साभ्या को अमेरिकी कंपनी ने दिया 1.09 करोड़ का पैकेज, कठिनाइयों का सामना कर रचा इतिहास.
आपको बता दें कि साभ्या सूद ने एनआईटी हमीरपुर से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन कंप्यूटर साइंस में मुकम्मल की. ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में ही कॉलेज में बड़े-बड़े कंपनी प्लेसमेंट के लिए आने लगे जिसके बाद अमरीकी कंपनी अमेजॉन भी वहाँ आई. लगभग 10 हफ्तों तक प्लेसमेंट चला. कॉलेज प्लेसमेंट के जरिए सलमान को अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनी में नौकरी मिल गई. उनका सालाना पैकेज 1.09 करोड़ का मिला.

आपको बताते चलें कि अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनी में नौकरी पाने के बाद साभ्या सूद बेहद खुश हैं. केवल साभ्या सूद ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार वाले बेटी की नौकरी मिलने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब भारत के होनहार छात्रों ने विदेशी कंपनी में अच्छी नौकरी पाई हो. इससे पहले भी ऐसा कई बार देखा जा चुका है.

Post a Comment

Previous Post Next Post