आज हम जिस शख्स के बारे में बात करने जा रहे है यह शख्स कुछ समय पहले तक दिहाड़ी मजदूरी करता था और आज यह व्यक्ति यूट्यूब के माध्यम से लाखों रुपये कमा रहा है. यह शख्स यूट्यूब के जरिए अपने दर्शकों को गांव, उसकी परंपराओं, रहन-सहन और खान-पान के बारे में बताता है. लोग इसके वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
इस शख्स का नाम इसाक मुंडा है. इसाक मुंडा ओडिशा के संबलपुर के रहने वाले है. उन्होंने मार्च 2020 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत करी थी. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पारंपरिक उड़िया व्यंजन के बारे में पहला वीडियो डाला था. इस वीडियो को दर्शकों ने बहुत पसंद करा और उस दिन से लेकर आज तक इसाक मुंडा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर महेनत कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसाक मुंडा की तारीफ की थी. उन्होंने एक बार मन की बात में कहा था कि कड़ी मेहनत और लगन से जीवन में सब कुछ संभव है. ऐसा ही ओडिशा के रहने वाले इसाक मुंडा ने किया है. उन्होंने एक दिहाड़ी मजदूर से यूट्यूबर बनकर एक मिसाल कायम कर दी है. वह शहर के लोगों को गांव की संस्कृति के बारे में बता रहे हैं.
पीएम मोदी ने ऐसा भी कहा कि इसाक मुंडा का प्रयास अनूठा है. लोग इसे पसंद कर रहे हैं क्योंकि इससे शहर के लोगों को गांव और इसकी संस्कृति के बारे में पता चल रहा है. इससे उन्हें गांव के रहन-सहन के बारे में पता चल रहा है. इसाक मुंडा लोगों को गांव की संस्कृति के बारे में बताने का अच्छा काम कर रहे हैं.
इसाक मुंडा ने भी यह बताया कि मन की बात में पीएम मोदी जी ने उनकी तारीफ करी है, और उनका धन्यवाद करता हूं. इससे वो बहुत ज्यादा खुश है. आगे भी वो अपना काम ऐसे ही करते रहेंगे,