इंस्टा पर अक्षरा का गुस्सा
भोजपुरी अदाकारा अक्षरा अपनी पोस्ट में लिखती हैं कि ये है महिला सशक्तिकरण का जीता जागता नमूना है. एक लड़की समाज की झूठी विडंबनाओं को तोड़कर खुद से कुछ करने की साहस जुटाती है तो सरकारी बाबू से लेकर प्रशासन और समाज के ठेकेदार से मीडियाकर्मी तक सब मूकदर्शक बने रहते हैं. उसे प्रताड़ित करते हैं. जब तक कि वो लड़की वैश्या ना बन जाए. तुम्हारी हिम्मत तब कहां होती है जब राजशाही में बैठे लोग तुम्हारी पल-पल धज्जियां उड़ाते हैं।
बिहार सरकार पर लानत है
अक्षरा ने आगे लिखा कि मौन रहो तुम सब. चुप रहो क्योंकि तुम सब भी एक लड़की के सामाजिक ढांचे को ध्वस्त करने में उसके क़ातिल हो. तुम्हें चाहिए सिर्फ मसाला मेरे लाला. ये रहा सरकार का महिला सशक्तिकरण का नमूना. कहीं जगह देकर बसा नहीं सकते पर पल मे लड़की को उजाड़ देने का धौंस रखते हैं. लानत है आप लोगों पर बिहार सरकार।
प्रियंका का ठेला अचानक हो गया है गायब
बता दें कि ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता ने अपने चाय के ठेले से जमकर सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने पहले पटना विमेंस कॉलेज पर स्टॉल लगाया था. इस दौरान स्टॉल पर चाय पीने अक्षरा सिंह भी पहुंची थी. उनको आगे बढ़ने का आशीर्वाद भी दिया था. प्रियंका वहां से बोरिंग रोड शिफ्ट हो गईं. कई बार उनके ठेले को हटाया भी गया. सोमवार को उन्होंने नगर निगम पर आरोप लगाया कि उनका ठेला नगर निगम ने गायब कर दिया है. वहां केवल कुछ कप और डिब्बे रखे मिले. प्रियंका ने कहा कि मुझे अगर कमिश्नर की ओर से परमिशन मिली है तो बार बार ठेला क्यों उठा लेते हैं. नगर निगम पर जमकर भड़ास निकालते हुए घर जाने की बात कही।